पड़ोसी के घर शादी का जश्न उनके लिए मातम का सबब बन गया. वारदात राजधानी दिल्ली के नरेला की है. नशे में धुत्त बारात की तरफ से शोशेबाजी में की गई फायरिंग ने एक महिला की जान ले ली. गोली चलाने वाला शख्स फरार है.