पटरी पर पूरी रफ्तार से दौड़ती ब्रह्मपुत्र मेल में जो कुछ हुआ उसे शायद ही कोई मुसाफिर भूल पाएगा. इस सफर में देश के 'पहरेदार' सैनिक का एक घिनौना चेहरा सामने आया. इस सफर के दौरान सैनिक की छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.