नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के विरोध में AIMIM नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की बंगलूरू में आयोजित एक रैली में एक लड़की के मंच पर चढ़ने के बाद मंच पर बवाल हो गया. लड़की मंच पर चढ़कर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे के बीच अंतर बता रही थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उससे माइक छीन की कोशिश की. इसके बाद भी महिला नारों के बीच अंतर बताती रही, लेकिन उसे पुलिस और आयोजकों ने मंच से नीचे उतार दिया. दरअसल, ओवैसी के मंच पर एक लड़की पहुंच गई और माइक पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी जिससे ओवैसी और आयोजकों के सामने एक नया विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने लड़की को फौरन हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले गई.