यूपी के अयोध्या में एक परिवार पर कोरोना के कहर की दर्दनाक कहानी सामने आई है. लेकिन उससे भी ज्यादा विचलित करने वाला गांव वालों का इस परिवार के साथ बर्ताव रहा. पति की मौत के बाद एक महिला और उसके दुधमुंहे बच्चे से गांव वालों ने ऐसी दूरी बना ली कि मदद से ही इनकार कर दिया. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने महिला और बच्चे को खेत में बनी एक झोपड़ी में क्वारंटीन कर दिया.