मुंबई की हाजी अली दरगाह के अंदरूनी हिस्से में महिलाओं को एंट्री का हक मिला. हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दरगाह के भीतरी गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी को गैरजरूरी माना और बैन हटा लिया. भूमाता ब्रिगेड ने दरगाह में एंट्री को लेकर हंगामा किया था.