scorecardresearch
 
Advertisement

झांसी में डंडे वाले गुंडे, महिलाओं को बेरहमी से पीटा

झांसी में डंडे वाले गुंडे, महिलाओं को बेरहमी से पीटा

झांसी में कुछ बदमाशों ने महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. इन गुंडों ने महिलाओं के शरीर पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया. दरअसल चिरगांव में रहने वाली इन महिलाओं का आरोप है कि कुछ दबंग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने महिलाओं को बुरी तरह से पीटा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए झांसी पुलिस ने कहा है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मारपीट की ये घटना कबूतरा की है.

A group of women gets beaten by goons in Jhansi Uttar pradesh. Jhansi police said it is a issue of Land title. Women reported their horrific tale of torture to police. They said that some influential people want to grab their land, but they are strongly opposed to this. Women said when they refused to handover their land these goons beat them. Police is investing the matter.

Advertisement
Advertisement