जून माह में राजस्थान के जोधपुर से शुरू हुआ चोटी कटने का सिलसिला दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. महिलाओं की चोटी कटने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ लोग इसे भूत-प्रेत का साया बता रहे हैं तो कोई इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने की बात कह रहा है. वहीं कुछ लोग इस घटना से छुटकारा दिलाने के नाम पर तंत्र-मंत्र की आड़ में मालामाल हो रहे हैं.चोटी काटने की घटना जिन जगहों पर सामने आईं हैं, उन इलाकों में चोटी कटने के खौफ से महिलाओं ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. खौफ की यह तस्वीर इतनी गंभीर है कि लोग कैसे भी करके इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं. ग्रामीण इलाकों में तो लोग बाकायदा तांत्रिकों की मदद ले रहे हैं.