scorecardresearch
 
Advertisement

चोटी कटवा के सामने पुलिस फेल, किसका खेल!

चोटी कटवा के सामने पुलिस फेल, किसका खेल!

महिलाओं की चोटी कटने का रहस्य सुलझाए नहीं सुलझ रहा है. असल में देश के किसी कोने में पुलिस किसी एक मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही होती है, तभी अलग-अलग हिस्सों में एकाएक ऐसी कई और वारदात हो जाती हैं और अब तो ये मामला इतना बढ़ गया है कि देश के आठ से भी ज़्यादा राज्य इस अजीबोग़रीब सिलसिले की चपेट में है. ताज़े मामले गुजरात और पंजाब से सामने आए हैं... और हर मामले के साथ एक रहस्यमयी कहानी जुड़ी है.

Advertisement
Advertisement