यूपी के मऊ में नेशनल हाइवे 29 पर महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह के हाई वोल्टेज ड्रामे का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला सड़क के किनारे एसडीएम (सदर) अतुल वत्स, पत्रकार और जमा भीड़ के सामने ही जमकर हंगामा काटते हुए दिख रही है. करवेज के लिए आए पत्रकारों से भी बदसलूकी की. हालांकि बाद में महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के ऊपर गाली देने और कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया गया है. वहीं एसडीएम ने इस पूरे मामले को गलत बताते हुए महिला के ऊपर गाड़ी तेज चलाने और गाली गलौज का आरोप लगाया है. वीडियो देखें.