बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ‘चाय की चौपाल’ का दूसरा दौर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को लगा. मोदी ने चाय की चौपाल में महिलाओं से बात की और मातृशक्ति की जय-जयकार की. इस चौपाल में उनकी बातों में न तो सोनिया-राहुल-मनमोहन को ललकार थी, न ही केजरीवाल के खिलाफ जुबानी धार.