देश की राजधानी दिल्ली से बिल्कुल करीब ग्रेटर नोएडा में दो जनवरी से रहस्यमयी कत्ल का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो 19 की गिनती पर जाकर भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इन दो महीनों में औसतन हर दूसरे, चौथे और छठे दिन एक ना एक लाश ज़रूर सामने आ रही है. लाश वो भी सिर्फ लड़कियों और औरतों की.