कहीं दिन के उजाले में चोटी कट गई तो कहीं भरी दोपहर में चोटी कट गई. चोटी काटने वाला कौन है ये कोई नहीं जानता. ये रहस्य है जो गहराता जा रहा है. क्योंकि पांच राज्यों से बढ़कर अब सात राज्यों में चोटी कटने की घटनाएं हों रही हैं, और लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोटी काटने की वारदात में कितनी सच्चाई है?