महिलाओं पर तो अत्याचार की ढेरों खबरें आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या किसी महिला विधायक को पिटते देखा है..क्या किसी महिला एमएलए पर अत्याचार होते देखा है. सच्चाई ये है कि असम से बिहार तक महिला एमएलए अत्याचार सह रही हैं. कहीं पति कर रहा है परेशान तो कहीं विधायक की बेदर्दी से पिटाई की जा रही है.