हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. हैदराबाद में लोग एनकाउंटर को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. कई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी तो कई महिलाएं पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाने भी पहुंची. बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था.
As the news of the killing of four accused in Hyderabad vet's rape and murder case broke in the early hours of Friday, locals were seen showering flower petals on police officials present at the site and neighbors of the veterinarian were seen celebrating and offering sweets to cops.