scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रिपल तलाक़ बिल पर आज 2 बजे होगी चर्चा

ट्रिपल तलाक़ बिल पर आज 2 बजे होगी चर्चा

ट्रिपल तलाक़ पर विपक्षी दलों ने राज्यसभा चेयरमैन को प्रस्ताव दिया है, 14 विपक्षी दलों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं, लोक सभा में ट्रिपल तलाक़ बिल को हरी झंडी मिल गई है. राज्य सभा में आज 2 बजे ट्रिपल तलाक़ बिल पर होगी चर्चा, कुछ दल लगातार ट्रिपल तलाक़ बिल के कई प्रावधानों का विरोध कर हैं, सेलेक्ट कमेटी को ट्रिपल तलाक़ बिल भेजने का प्रस्ताव दिया गया है, नए साल में मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक़ से मुक्ति मिलने की उम्मीद. 

Ahead of the debate on the triple talaq bill in the Rajya Sabha today, the Opposition has decided to up the ante against the Centre. The Trinamool Congress has moved a motion to send the bill, as passed by the Lok Sabha, to a select committee of the Rajya Sabha. Similarly, Andhra Pradesh Chief Minister and president of Telegu Desam Party (TDP) Chandrababu Naidu has asked all TDP MPs to ensure that they oppose the BJP in the Rajya Sabha. He has also called upon the Opposition to unite against the BJP.

Advertisement
Advertisement