चप्पल को हथियार बनाकर एक महिला ने कांग्रेस पार्षद पर वार कर दिया. निगम में नेता प्रतिपक्ष पर पड़ी चप्पल ने सबको सन्न कर दिया. चप्पल से हमला होते ही कांग्रेस नेता कल्लू दीक्षित हक्के बक्के रह गए. निगम के कर्मचारी ने किसी तरह महिला को रोका. लेकिन उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था. ये महिला पूरी सभा में हाथ में चप्पल लहराती रहीं. बाकी महिलाएं भी हंगामा करने लगी.
A group of women on Thursday beat up a government official with slippers over an argument regarding the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) in Gwalior, Madhya Pradesh. The women alleged that the houses have been wrongly allocated. They took out their slippers and beat up the officer in-charge after a verbal spat between the complainants and the government official.