दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ की वीरता और साहस की ऐसी-ऐसी कहानियां जुड़ी हुई हैं, जो सुनने वालों के रौंगटे खड़े कर देती हैं. आखिर कैसे ये तमाम महिला ब्रिगेड इतनी कठिन चुनौतियों के लिए तैयार होती हैं. वो कौन सी प्रेरणा है जो इन महिला ब्रिगेड को देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहने को प्रेरित करती है. महिला दिवस पर आजतक के मंच पर CRPF महिला ब्रिगेड से खास मुलाकात. जानिए महिलाओं के साहस की कहानी खुद उनकी जुबानी.