यौन अपराधों पर जारी अध्यादेश से नाराज महिला संगठनों ने सोमवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन करने और भविष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है. महिला संगठन सोमवार दोपहर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. रविवार को राष्ट्रपति द्वारा मंजूर अध्यादेश के खिलाफ महिला संगठन 7 फरवरी को भी प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.