महिला आरक्षण बिल तमाम पार्टियों के लिए गले की हड्ड़ी बन गई है. कांग्रेस और जेडीयू में घमासान की खबरें आई ही थीं, बीजेपी में भी घमासान कम नहीं है. कई बीजेपी नेताओं ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में पार्टी के अँदर आवाज उठाई है.