scorecardresearch
 
Advertisement

कसूरी के बहाने कुलकर्णी पर कालिख, पाक के पूर्व मंत्री ने जताया अफसोस

कसूरी के बहाने कुलकर्णी पर कालिख, पाक के पूर्व मंत्री ने जताया अफसोस

बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी ने शिवसेना को करारा जवाब दिया. कुलकर्णी पर सोमवार सुबह घर से निकलते ही काली स्याही उड़ेल दी गई थी. उन्होंने इसका आरोप शिवसेना पर लगाया. फिर करीब डेढ़ घंटे बाद उसी हालत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी भी मौजूद रहें, उन्होंने घटना पर अफसोस जताया.

wont cancel ex pak minister book launch says sudheendra kulkarni after ink attack

Advertisement
Advertisement