'इस बार जब मैं चेहरों पर दर्द लिखा देखूंगा, नहीं गाऊंगा गीत पीड़ा भूला देने वाले...दर्द को रिसने दूंगा, उतरने दूंगा अंदर गहरे... ' यह पंक्तियां हैं गीतकार प्रसून जोशी की, जिन्होंने मुंबई में आतंकी हमले के बाद इसे कलमबद्ध किया है. भारत की सारी जनता अब यही गा रही है, 'इस बार नहीं...'