इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कोच नियुक्त किया है. वो टॉम मूडी की जगह लेंगे. आईपीएल में बेलिस की ये दूसरी पारी होगी. इससे पहले वो 2012 से 2015 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रहे थे और उस दौरान केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन भी बना. क्रिकेट की अन्य बड़ी खबरों के लिए देखिए वीडियो.
IPL franchise Sunrisers Hyderabad have appointed World Cup 2019-winning coach Trevor Bayliss as their head coach. Sunrisers announced they have replaced legendary Australian cricketer Tom Moody who had been with SRH since 2013. Under Moody, SRH won the title in 2016 and reached the playoff of IPL thrice, including the 2019 season. Watch Cricket Top 5.