ब्रिटेन के अर्थशास्त्री प्रोफेसर Angus Maddison ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार की थी. इसका नाम है The World Economy Millennial Perspective and Historical Statistics. इसमें ये बताया गया है कि पहली शताब्दी से लेकर 20 वीं शताब्दी तक दुनिया के GDP में 20 अलग-अलग देशों का कितना प्रतिशत हिस्सा था और इसमें किस तरह बदलाव आया ? इसमें 2008 तक के आंकड़े लिए गये थे. जिसमें चीन और भारत की ऐतिहासिक सुपरपावर का पता चलता है. देखिए ये रिपोर्ट. ये भी देखें- इतिहास के पन्नों में दबा महाबलीपुरम का 1700 साल पुराना वो राज़...
British economist Professor Angus Maddison had prepared a research report on the entire world economy. Its name is The World Economy Millennial Perspective and Historical Statistics. It has been told in this research that from the first century to the 20th century, what was the percentage of 20 different countries in total GDP of world and how did it changed with time? Watch video.