scorecardresearch
 
Advertisement

Elon Musk हैं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख़्स, लेकिन घर सिर्फ 375 Square Feet का!

Elon Musk हैं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख़्स, लेकिन घर सिर्फ 375 Square Feet का!

जब भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात सामने आती है, तो उनके शाही शौक, हवेलियों और लक्जरी लाइफस्टायल पर जरूर बात होती है. हालांकि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स इस धारणा से बिल्कुल अलग जी रहे हैं और वे फिलहाल एक बेहद छोटे से घर में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स और स्पेस एक्स जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क अमेरिका के टैक्सास शहर में अपने छोटे से घर में रहते हैं. ये घर 375 स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है और इस घर की कीमत 50 हजार डॉलर्स यानी लगभग 38 लाख रुपये है. मस्क के इस घर को बॉक्सेबल कंपनी ने बनाया है. इस पूरे video को देखकर जानिए आखिर क्यों एलन मस्क इस तरह अपनी life बिता रहे हैं?

Advertisement
Advertisement