दुनिया के तमाम मुल्क इस वक्त हथियार और गोला बारूद इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. दुनिया में हथियारों की भूख बढ़ रही है. ब्रिटेन से लेकर सऊदी अरब तक हर कहीं हथियारों और गोला बारूद की भूख बढ़ रही है. भारत के पास भी हथियारों की कोई कमी नहीं है. भारत ने रूस, अमेरिका और इज़रायल को नए-नए हथियारों के ऑर्डर दिये हैं. अमेरिका दुनिया भर में हथियारों की सप्लाई कर रहा है. दुनिया के तमाम मुल्क हथियार, और गोला बारूद जमा करने में जुट गए हैं. तो क्या दुनिया में वर्ल्ड वॉर की आहट हो चुकी है. आखिर दुनिया में चल क्या रहा है, देखें इस वीडियो में.