पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के मायापुर में खुलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर. वैदिक तारामंडल वाले इस मंदिर की भव्यता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इसकी एक मंजिल में एक बार में 10,000 से अधिक श्रद्धालु बैठ सकते हैं. इस मंदिर में कुल सात तल हैं और एक तल एक लाख स्क्वॉयर मीटर का है. मंदिर के फ्लोर का डायमीटर 60 मीटर का है. साथ ही इस विशाल मंदिर में खास तौर पर ब्लू बोलिवियन मार्बल का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर के राधावल्लभ के मुताबिक, यह मंदिर पूर्वी और पश्चिमी कलाकृतियों का मिश्रण होगा. इसमें बोलिविया, फ्रांस, इटली, वियतनाम के अलावा भारतीय पत्थरों का प्रयोग भी किया गया है. कैसा होगा इसका स्वरुप और क्या-क्या है ख़ास, देखिए आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल की ग्राउंड रिपोर्ट में.