गुजरात के अहमदाबाद के जसपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है. पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया के इस मंदिर की आधारशिला रविवार को रखी गई. इस दौरान ‘उमिया यात्रा’ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में मां उमिया के भक्त शामिल हुए. विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर बनाए जा रहे इस मंदिर की ऊंचाई 431 फीट (131 मीटर) होगी. दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर की और क्या क्या खासियतें होगीं? जानने के लिए आजतक संवाददाता गोपी घांघर की ये रिपोर्ट देखिए. वीडियो देखें.