वासंती नवरात्र का आज तीसरा दिन है. आज के दिन माता के चंद्रघंटा रूप की पूजा की जाती है. सुबह से ही माता के मंदिरों के भक्तों की कतार देखी जा रही है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी माहौल भक्तिमय है.