एक तरफ नर्मदा में सैलाब ने लोगों को लाचार कर दिया है तो दूसरी तरफ गंगा नदी में उफान ने भक्तों को हलकान किया हुआ है. भारी बारिश के बाद नदियों ने जल तांडव मचा रखा है. उधर घाघरा नदी भी कम नहीं है और उसने पूर्वी उत्तर प्रदेश में तबाही मचा रखी है.