एक ऐसा शख्स, जिसने लोगों को दिए हजारों जख्म. एक ऐसा डॉन, जिसने ना जाने कितने लोगों पर हमले किए और करवाए भी. आज वो डॉन खुद जख्मी है. जिस अबु सलेम ने लोगों की जिंदगियां बिगाड़ीं, आज जख्मों से उसका चेहरा बिगड़ा हुआ है.