नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात नाजुक बने हुए हैं. कई इलाकों में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे. देखें वीडियो.
In the wake of fresh violence in northeast Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday met Union Home Minister Amit Shah. Arvind Kejriwal also met MLAs of affected areas and said there is a need to seal borders of Delhi. Meanwhile, Wreath laying ceremony of Delhi Police Head Constable Rattan Lal was conducted. Rattan Lal lost his life during the clashes in North East Delhi yesterday. Watch video.