जकूरा के शहीद घनश्याम की शहादत को शनिवार को सलामी दी गई. वीर जवान को श्रीनगर में पूरे रस्मों के साथ आखिरी सलाम किया गया. वहीं शहीद के घर दौसा में मातम पसरा हुआ है. गांववालों को घनश्याम की शहादत पर गर्व है लेकिन वीर जवान का खोने का गम भी है.