पहलवान बबीता फोगाट की शादी की तैयारियां उनके घर शुरू हो गई हैं. बुधवार को पूरे रीति-रिवाज और रस्मों के साथ उनकी शादी की लग्न लिखी गई. बीता फोगाट 1 दिसंबर को अपने मंगेतर विवेक सुहाग से शादी रचाने जा रही हैं. 2 दिसंबर को दिल्ली में उनकी शादी का रिसेप्शन आयोजित होगा. इस मौके पर बबीता फोगाट की मां दयाकौर फौगाट ने खुशी का इजहार किया. वीडियो देखें.