scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo olympic 2020: रेसलर रव‍ि दह‍िया पहुंचे फाइनल में, देखें उनके पर‍िवार की मह‍िलाओं का र‍िएक्शन

Tokyo olympic 2020: रेसलर रव‍ि दह‍िया पहुंचे फाइनल में, देखें उनके पर‍िवार की मह‍िलाओं का र‍िएक्शन

भारत के पहलवान रवि दहिया ने कुश्ती स्पर्धा के पुरुषों की फ्री-स्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे. अब फाइनल में वे स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे. रवि दहिया की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों और रवि दहिया के घर की महिलाओं का कहना है कि रवि दहिया के भारत आने के बाद उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. रवि दाहिया के पिताजी ने कहा कि वो गोल्ड लेकर जरूर आएगा. गांव वालों का कहना है कि वह ट्रक लेकर एयरपोर्ट पर उनको लेने जाएंगे. आजतक संवाददाता पवन राठी ने रवि दहिया के घर जाकर उनके परिवार के लोगों से बात की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement