चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने अपना अबतक बेहतरीन स्मार्टफोन Mi Note 2 लॉन्च कर दिया है. इस बीजिंग में एक ग्रांड इवेंट के दौरान कंपनी के सीईओ ने पेश किया. इसमें कई चीजें हैं जो इसे खास बनाती हैं. इनमें डुअल ऐज कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है. अगर आपने Galaxy S7 Edge देखा है तो समझ लीजिए इसका कर्व वैसा ही है.