मुंबई में हर साल जून के पहले हफ्ते में ही बारिश की बूंदो से मानसून की शुरूआत हो जाती है. लेकिन इस बार बादल मंडरा तो रहे है लेकिन बरस नही रहे. लिहाजा लोग इंद्र भगवान और बादलों को मनाने के लिए यज्ञ, हवन और भजन का सहारा ले रहे है.