1993 में हुए मुंबई हमलों के गुनहगार याकूब मेमन को 22 साल बाद गुरुवार सुबह 6:30 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई. याकूब ने अपनी तरफ से पहली बार बुधवार को दया याचिका दायर की थी. देखिए याकूब के गिनाह से लेकर फांसी के फंदे तक का सफर.