दिल्ली के ऊपर से सैलाब का खतरा टल तो गया लेकिन अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. फिलहाल यहां पानी का स्तर 206.5 मीटर दर्ज किया गया. खतरे के निशान से ये 167 सेंटीमीटर ऊपर है. यमुना का ये पानी निचले इलाकों में भारी बर्बादी मचा रहा है.