एक आतंकवादी, जो किसी बहुरुपिये से कम नहीं है. एक आतंकवादी, जिसने नाम और अंदाज बदलकर देश के कई बड़े शहरों में कितने ही मासूमों का खून बहाया. एक आतंकवादी, जिसने इंडियन मुजाहिदीन नाम का आतंकी संगठन बनाया. वही यासीन भटकल पुलिस के कब्जे में आया तो इसके साथ ही मुट्ठी में आ गया इंडियन मुजाहिदीन. अब पहली बार इसका चेहरा भी सामने आया.