scorecardresearch
 
Advertisement

महबूबा ने की आजतक की टीम पर हुए हमले की निंदा

महबूबा ने की आजतक की टीम पर हुए हमले की निंदा

आज तक की टीम पर यासीन मलिक के हमले की निंदा सीएम महबूबा मुफ्ती ने की है. उन्होंने आज तक के ऑपरेशन हुर्रियत की तारीफ भी की. दरअसल आज तक के ऑपरेशन हुर्रियत के बाद JKLF चीफ यासीन मलिक ऐसे बौखलाए कि मारपीट पर उतर आए. आज तक की टीम जब उनसे स्टिंग ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया लेने पहुंची तो उन्होंने पहले संवाददाता से फोन छीन कर तोड़ दिया और इसके बाद आज तक कैमरामैन के साथ मारपीट भी की.

Advertisement
Advertisement