एक तरफ सुस्त बाजार...रोजगार का संकट.. विकास दर में गिरावट... दूसरी तरफ डूबते बैंक.. ये क्या हो रहा है? काफी दिनों से वित्तीय रूप से हिचकोले खाले रहे यस बैंक को लेकर कल आरबीआई ने एक बड़ा ऐलान किया. जिससे बैंक के ग्राहकों में खलबली मच गई. आरबीआई ने एक महीने के लिए यस बैंक का नियंत्रण अपने हाथ में लेते हुए पचास हजार से ज्यादा की निकासी पर रोक लगा दी है. ये खबर बाहर आते ही आधी रात से कई शहरों में ATM के बाहर कैश निकालने वालों की भीड़ जुट गई. हालांकि रिजर्ब बैक ने भरासो दिलाया है कि हालात जल्द सुधरेंगे लेकिन सुबह सुबह शेयर बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा और यस बैक के शेयर भी लुढ़क गए. अब लोग पूछ रहे हैं कि क्या हमारा पैसा सुरक्षित है क्या सरकार हमारे पैसे की गांरटी लेगी.