येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर उनकी पत्नी बिंदु कपूर और बेटी राधा, रोशनी और राखी को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें इनका नाम है. आज ही CBI ने कपूर की बेटियों वाली कंपनी DOIT पर छापा भी मारा है. घोटाले के सिलसिले में मुंबई में कुल 7 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं जबकि रोशनी कपूर और बिन्दू कपूर कल रात ईडी ने पूछताछ की है. रोशनी कपूर को कल लंदन जाने की कोशिश में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था.
In a fresh spate of crackdowns against Rana Kapoor after the Enforcement Directorate arrested him Sunday, the Central Bureau of Investigation (CBI) got into the act a day later and filed a first information report (FIR) against the Yes Bank founder, his wife Bindu and three daughters Roshini Kapoor, Rakhee Kapoor Tandon and Radha Kapoor Khanna.