येस बैंक के संकट की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है नए खुलासे हो रहे हैं और बैंक के स्थापक राणा कपूर और उनके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है. जांच से ऐसी जानकारियां निकल रही हैं कि बैंक में कर्ज के बदले किक बैक यानी रिश्वत का धंधा चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक ये किक बैंक राणा कपूर की पत्नी और बेटियों की कंपनियों को मिलते थे. इन्हीं खुलासों के बाद राणा कपूर की पत्नी और बेटियों के विदेश जाने पर रोक लगा दी गई है. कल लंदन जा रही राणा की बेटी रोशनी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. कल देर रात तक राणा की पत्नी और बेटी से ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई.