scorecardresearch
 
Advertisement

Yes Bank के पूर्व CEO राणा कपूर पर कसा शि‍कंजा, ED दफ्तर में पूछताछ शुरू

Yes Bank के पूर्व CEO राणा कपूर पर कसा शि‍कंजा, ED दफ्तर में पूछताछ शुरू

वित्तीय संकट से जूझ रहे YES Bank की परेशानी बढ़ती जा रही है. तेजी से बदल रहे घटनाक्रमों के बीच ईडी ने बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की. उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें. आरबीआई ने 2018 के बाद से ही येस बैंक पर शिकंजा इसलिए कसना शुरू किया क्योंकि उसे महसूस हुआ कि बैंक अपनी बैलेंस शीट में गड़बड़ी कर रहा है. बता दें कि यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. ईडी दफ्तर में अधिकारी पूछताछ करेंगे.

Enforcement Directorate has raided residence of YES Bank founder Rana Kapoor on Friday night in connection to a money laundering case. The agency has also issued a lookout notice against the veteran banker to keep him from leaving the country.

Advertisement
Advertisement