दिल्ली में एक बार फिर खाकी वर्दी पर दाग लगा है. इस बार मामला एकएसएच ओ की आय से अधिक संपत्ति का है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल्याणपुरी के एसएचओ के तीन होटलों और कई सिनेमाघरों समेत बेहिसाब दौलत का खुलासा किया है.