scorecardresearch
 
Advertisement

योगी के लिए किराये पर आया एयर कूलर!

योगी के लिए किराये पर आया एयर कूलर!

एक्शन किंग सीएम योगी के दौरों को लेकर अफसरों की हरकतें लगातार विवादों में घिरती रहती हैं. कल सीएम योगी इलाहाबाद में एसआरएम हॉस्पिटल के निरीक्षण पर पहुंचे थे..और यहां भी शुरू हो गया विवाद...आरोप है कि सीएम के लिए खासतौर पर एयर कूलर किराये पर मंगाया गया था...और उनके जाते ही कूलर वापस हटा लिया गया...इस बारे में हॉस्पिटल प्रिंसिपल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है...हालांकि कल योगी की आने से पहले अस्पताल में एयर कूलर लगने से मरीज़ों को कुछ ही देर के लिए सही..लेकिन गर्मी से राहत तो मिल गई.

Advertisement
Advertisement