इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि सीएम योगी ने झांसी और माहुनीपुर तहसील में दो किसानों की मौत पर प्रशासन से रिपोर्ट मांग ली है .. एक किसान का नाम राम लाल था और दूसरे का छोटे लाल .. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ही कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी .. ममले को योगी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से इसपर तफ्सील से रिपोर्ट मांगी है