अब सत्ता आपके हाथ में हो तो अच्छों अच्छों के सुर बदल जाते हैं. कल तक जो लोग योगी आदित्यनाथ के खिलाफ थे आज वो योगी के साथ खड़े हैं. जिन्हें यूपी में योगी से बेहतर कोई विकल्प नजर नहीं आता.कल तक जिस नाम को लेने से बीजेपी बचती थी. जिनके बयानों को निजि राय का हवाला देकर नकारा जाता था. आज वहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी के नेताओं की पहली पसंद बन चुके हैं. हर कोई योगी की तारीफ करते नहीं थक रहा. किसी को योगी में राम राज नजर आ रहा है तो कोई उन्हे विकास पुरुष की तरह देख रहा है.