यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आएंगे. यहां वो प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. साथ ही योगी आदित्यनाथ संसद भवन भी जा सकते हैं और राष्ट्रपति से मुलाकात भी कर सकते हैं. यूपी के सीएम होने के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लोक सभा सांसद भी हैं.दिल्ली दौरे के दौरान यूपी में कैबिनेट मंत्रियों के विभाग तय करने को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह से चर्चा होगी. इसके अलावा यूपी कैबिनेट की पहली बैठक के बारे में भी एजेंडा तय किया जा सकता है.