scorecardresearch
 
Advertisement

2019 के चुनाव में योगी का साधु संत कार्ड

2019 के चुनाव में योगी का साधु संत कार्ड

2019 के चुनावी मौसम में उत्तर प्रदेश सरकार साधु संतों के लिए एक नयी पेंशन योजना ला सकती है सब कुछ अगर ठीक रहा तो सरकार इस प्रस्ताव को मंजूर करके साधु संतों को पेंशन देने के लिए राजी हो जाएगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में अभी तक चल रही पेंशन योजना में साधु-संतों को इसलिए शामिल नहीं किया जाता था, क्योंकि उनके पास मूलभूत कागजात और दस्तावेज नहीं होते थे. सरकारें भी संतों को सुविधाओ को लेकर उदासीन थी. अब योगी सरकार ने हर जिले में शिविर लगा वृद्धावस्था पेंशन में छूटे हुए लोगों को शामिल करने का फैसला किया है. इसमें विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा कि साधु-संतों को भी शामिल किया जाए. अखिलेश ने कहा पैंशन साधु संतों को नहीं तो सबको मिलनी चाहिए.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has announced pension scheme for destitute people including saints, widows and differently abled on Monday. While announcing the scheme, he said, the government will set up several camps across the state so that the beneficiaries may get themselves enrolled for the scheme. The move has been criticised by the Opposition parties. They have questioned the timing of the announcement and accused Yogi govt of appeasement politics ahead of 2019 Lok Sabha elections.

Advertisement
Advertisement